ये है वायरल वीडीयो की कहानी
दरअसल, ये सभी पुलिसकर्मी बीकानेर शहर के एक थाने में तैनात हैं और बुधवार को थाने की मैस में खाना बनाने वाली एक वृद्ध महिला की दोहिती की शादी में मायरा भरने पहुंचे थे. पुलिस थाने के स्टाफ ने 1 लाख 61 हजार रुपए आपस में सहयोग से जुटाए और शादी में मायरा भरा. इसी मौके पर महिला पुलिसकर्मी अपनी खुशी का इजहार कर रही थीं.
दोहिती की शादी के लिए चिंतित थी पुना देवी
जानकारी के अनुसार बीकानेर के थाने में पुना देवी मैस में खाना बनाती है. बेटी की मौत के बाद अपनी दोहिती की शादी को लेकर उसे लंबे समय से चिंता सता रही थी. बेटी की मौत के बाद दामाद उनसे अलग रहने लगा था और ऐसे में शादी की जिम्मेदारी वृद्ध पुना पर थी. जब इस बात का पता थाने के स्टाफ को चला तो सभी लोगों ने आपस में सहयोग कर 1 लाख 61 हजार रुपए नकद इकट्ठा किए और शादी में मायरा भरने पहुंचे. कुछ पुलिसकर्मियों ने शादी में जरूरत का सामना भी भेंट के रूप में लेकर गए.