बीकानेर. राजस्थान पुलिस की एक महिला पुलिसकर्मी का डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ये है वायरल वीडीयो की कहानी
ये है वायरल वीडीयो की कहानी दरअसल, ये सभी पुलिसकर्मी बीकानेर शहर के एक थाने में तैनात हैं और बुधवार को थाने की मैस में खाना बनाने वाली एक वृद्ध महिला की दोहिती की शादी में मायरा भरने पहुंचे थे. पुलिस थाने के स्टाफ ने 1 लाख 61 हजार रुपए आपस में सहयोग से जुटाए और शादी में मायरा भरा. इसी मौके पर महिल…